देवरिया, जनवरी 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस लाइन के मनोरंजन सभागार में एसपी संजीव सुमन ने बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम श्रुति शर्मा व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू, सुरक्षित एवं प्रभावी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं जिले के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों, विद्यालयों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा भी की गई। एसपी ने कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाने एवं अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने में आमजन की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात...