गोंडा, जनवरी 10 -- गोण्डा। सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ आरसी भारतीय की अगुआई में सीओ यातायात और यातायात प्रभारी ने सयुक्त सघन चेकिंग अभियान चलाया । अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट न लगाने और चार पहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट न पहनने व वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने पर 60 वाहनों पर कार्यवाही की गई है। एआरटीओ आरसी भारतीय ने भी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जमकर चालान काटे। यातायात निरक्षक जगदंबा गुप्ता ने भी यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन चालकों का चालान किया। एआरटीओ ने यह भी बताया कि अधिकांश लोग यातायात नियमों की जानकारी होने के बावजूद उनका पालन नहीं करते। लोगों को अपने परिवार और समाज को भी नियमों की पालना के लिए प्रेरित करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...