देवघर, जून 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। यातायात थाना की पुलिस ने देर रात शहर में एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने सघन जांच कर 16 बाइकों को विभिन्न कारणों से जब्त किया, वहीं शराब पीकर वाहन चला रहे तीन चालकों को मौके पर हिरासत में लिया गया। यह चेकिंग अभियान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और व्यस्त मार्गों पर चलाया गया, जिसमें खास तौर पर बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना कागजात के वाहनों और शराब सेवन कर वाहन चला रहे चालकों पर नजर रखी गई। यातायात पुलिस ने बताया कि यह अभियान अपराध और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया था। रात 8 बजे से लेकर आधी रात तक चले इस सघन अभियान में दर्जनों वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि कई युवक बाइक पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे थे, जबकि कुछ के पास ड्राइविंग लाइसेंस और वा...