इटावा औरैया, जनवरी 21 -- इटावा। परिवर्तन समिति ने लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक करने का अभियान चलाया है ।समिति की ओरसे संजय सिंह चौहान ने बताया कि इसे लेकर होर्डिग और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कई स्थानों पर समिति के लोग और समाज सेवी लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक करेंगे कि सुरक्षित यातायात कैसे करें और दुर्घटनाओं से किस तरह से बचें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अतिक्रमण जैसे मामलों पर भी जागरूक किया जाएगा क्योंकि कई स्थानों पर अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। समिति ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है। इसमें सामाजिक कार्यों में लगे हुए लोग लगातार साथ आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...