नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Defence Stock: भारत के डिफेंस सेक्टर इस समय का काफी चर्चा में है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय डिफेंस कंपनियों की खूब चर्चा दुनियाभर में हो रही है। सरकार भी रणनीतिक तौर पर घरेलू डिफेंस टेक्नोलॉजी की ओर शिफ्ट हो रही है। ऐसे समय में ही भारत, तुर्की के दुश्मन देशों से करीबियों को बढ़ा रहा है। सवाल उठ रहा है कि बदलते डायनेमिक्स में किस डिफेंस कंपनी पर दांव लगाना सही रहेगा यह भी पढ़ें- Filpkart के 7.3 करोड़ शेयर बेचने की चर्चा के बीच 10% चढ़ा यह लाइफस्टाइल स्टॉकक्या कह रहे हैं एक्सपर्ट डिफेंस सेक्टर काफी तेजी के साथ बदल रहा है। एसएस वेल्थस्ट्रीट की फाउंडर सुगंधा सचदेवा कहती हैं, "यह सेक्टर धांचागत बदलाव के दौर से गुजर रहा है। बढ़ते वैश्विक खतरे को देखते हुए भारत अपनी घरेलू तकनीक और प्रोडक्शन पर फोकस कर रहा है। जिससे आत्म...