वेलिंगटन, दिसम्बर 22 -- आपने अभी तक तमाम जगहों के नाम सुने होंगे। इनमें से सबसे लंबा नाम कौन सा था? नहीं याद, कोई बात नहीं। अब हम जिस जगह का नाम आपको बताने जा रहे हैं, उसे एक बार में आप नहीं ही याद कर पाएंगे। यह जगह न्यूजीलैंड में एक पहाड़ी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जगह के नाम को लिखने में अंग्रेजी वर्णमाला के 85 लेटर्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस जगह का नाम है, 'aumatawhakatangihangakoauauotamateaturipukakapikimaungahoronukupokaiwhenuakitanatahu'। आसानी के लिए नाम को याद रखने के लिए लोग इसे शॉर्ट फॉर्म में टॉम्टा हिल के नाम से जानते हैं। पढ़ने और सुनने में यह भले ही हैरान करने वाला लगे, लेकिन हकीकत यह है कि इस नाम के हर हिस्से में एक स्थानीय सांस्कृतिक कहानी छुपी है। खास बात है कि भारतीयों की इस पहाड़ी में खास रुचि है। बोर्ड पर ...