लखनऊ, दिसम्बर 24 -- नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बुधवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट के औचित्य पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अब केवल दो महीने बचे हैं। मूल बजट इस्तेमाल हुआ नहीं। जब तक यह बजट जिलों तक पहुंचेगा तब तक मार्च आ जाएगा और पैसा वापस सरकार के पास लौट आएगा। उन्होंने कहा कि तहसील और थानों के भ्रष्टाचार से जनता परेशान है। उसकी तरफ ध्यान देना चाहिए। माता प्रसाद पांडेय बोले कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत ही अनुपूरक लाया जाता है। हालांकि यह बेहतर हो कि मूल बजट तैयार करते समय ही इन मदों पर भी विचार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि मूल बजट के काफी हिस्से की सरकार वित्तीय स्वीकृति ही नहीं दी। आवास विभाग का बजट 7403 करोड़ था, जबकि अब तक केवल 32 प्रतिशत की स्वीकृति दी गई। उद्योग का बजट 25166.84 करोड़ रुपये था। स्वीकृति 30.32% की दी गई। नगर ...