कोलकाता, नवम्बर 16 -- पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री ब्रात्या बसु ने पीएम मोदी के दावे पर निशाना साधा है। बसु ने कहा कि 2021 में पीएम मोदी और गृह मंत्री यहां आए थे। तब उन्होंने 200 पार का नारा दिया था। लेकिन भाजपा यहां तिहरे अंकों तक भी नहीं पहुंच पाई थी। गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पीएम मोदी ने बंगाल विजय की बात कही थी। नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अब बंगाल का जंगलराज खत्म करने की बारी है। ममता के मंत्री ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा 100 के अंदर सिमट गई थी। उन्हें सिर्फ 77 सीटें ही मिली थीं। इस बार चाहे वो एसआईआर कर लें या फिर कुछ और यहां पर उनकी सरकार नहीं बनने वाली है। ब्रात्या बसु ने कहा कि यह बंगाल है, यहां पर ममता...