नई दिल्ली, अगस्त 16 -- राजनीतिक दलों द्वारा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के दावों पर चुनाव आयोग का बयान आया है। भारतीय चुनाव आयोग ने इसको लेकर कहा है कि अगर यह गलतियां सही समय पर सही ढंग से बताई गई होतीं तो इन्हें दूर कर लिया गया होता। गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर लगातार हमलावर हैं। वहीं, कांग्रेस के अन्य नेता भी इसको लेकर लगातार आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी ने तो चुनाव आयोग के ऊपर वोट चोरी तक का आरोप लगा डाला है। पिछले दिनों विपक्षी सांसदों ने इसको लेकर मार्च तक निकाला था।समय से उठाना चाहिए मुद्दाचुनाव आयोग ने अपने ताजा बयान में कहा कि हाल ही में, कुछ राजनीतिक दल और व्यक्ति मतदाता सूचियों में गलतियों का मुद्दा उठा रहे हैं। इनमें पूर्व में की गई गलतियां भी शामिल हैं। आयोग ने कहा कि मतदाता सूचियों से संबंधित को...