पूर्णिया, सितम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने आज निरीक्षण किया और इसे पूर्णिया व सीमांचल की ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया। सांसद ने कहा कि पूर्णिया के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। यह एयरपोर्ट पूर्णिया की जनता की जिद्द, जुनून, संघर्ष और संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल पूर्णिया ही नहीं, बल्कि पूरे सीमांचल और कोशी क्षेत्र की है। पप्पू यादव ने ज़ोर देते हुए कहा कि पूर्णिया जो चाहता है, वह करता है। आगे भी पूर्णिया और सीमांचल की जनता सच और विकास की राह पर चलकर बड़े बदलाव करेगी। यहां की जनता नफरत और जुमलेबाज़ी की राजनीति में विश्वास नहीं करती, बल्कि सच्चाई और विकास के रास्ते पर चलती है। सांसद ने कहा कि इस एयरपोर्ट से पूर्णिया को नयी उड़ान मिलेगी। ...