नई दिल्ली, जून 21 -- आज 21 जून को देश-दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है। पीएम, सीएम लेकर हर कोई योग मना रहा है। इस बीच दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने लोगों को योग दिवस पर खास संदेश दिया। उन्होंने कहा- 'मैं आप सभी से एक आग्रह करना चाहती हूँ, योग को केवल एक व्यायाम न मानें, इसे जीवन जीने की समग्र पद्धति मानें। योग केवल एक साधना नहीं, समग्र जीवन को स्वस्थ रखने का एक माध्यम है।' रेखा गुप्ता ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा- आज "योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ", यह एक बहुत ही प्रासंगिक विषय है। इसके माध्यम से ना केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य, बल्कि प्रकृति का स्वास्थ्य भी हम मेंटेन कर सकते हैं। इस संदेश में उन्होंने पीएम मोदी का भी आभार प्रकट करते हुए कहा- मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का दिल की गहराई से बहुत धन्यवाद देती ...