लखनऊ, जनवरी 16 -- लखनऊ, संवाददाता। यहियागंज गुरुद्वारा में सिख पंथ के महान योद्धा अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह का आगमन दिवस पर 26 जनवरी को विशेष समागम का आयोजन किया जाएगा। गुरुद्वारा सचिव हैप्पी सिंह ने बताया कि डॉ. गुरमीत सिंह के संयोजन में हो रहे कार्यक्रम में विशेष रूप से अमृतसर से साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह व भाई सुरेंद्र सिंह मनी और कुरुक्षेत्र से भाई सिमरन जीत सिंह को आमंत्रित किया गया है। 26 जनवरी की दोपहर 12 से रात 10 बजे तक दीवान सजाए जाएंगे। दीवान समापन पर श्री गुरुग्रंथ साहिब पर गुलाब के फूलों से वर्षा की जाएगी। डॉ. अमरजोत सिंह की अगुवाई में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगेगा। समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को कई अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...