देहरादून, अक्टूबर 30 -- Job Fair: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड कौशल विकास और सेवा योजना विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 6 नवंबर को प्रदेश के रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत आईटीआई निरंजनपुर, देहरादून में आयोजित होगा। इसमें आठवीं पास से पोस्टग्रेजुएट तक के बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगों और निजी कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान नेगी ने बताया कि इस रोजगार महोत्सव में 40 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी। इन कंपनियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। मेला प्रदेश के युवाओं को अपने कौशल के अनुरूप रोजगार पाने ...