नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- भारत में अब नेशनल हाईवे पर टोल देने का झंझट खत्म होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की सहयोगी कंपनी इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (Indian Highways Management Company Limited- IHMCL) ने देश का पहला मल्टी-लेन फ्री फ्लो (Multi-Lane Free Flow -MLFF) टोलिंग सिस्टम लागू करने के लिए ICICI बैंक के साथ करार किया है। इस व्यवस्था की शुरुआत गुजरात के चोर्यासी टोल प्लाजा (NH-48) से होगी, जो भारत का पहला बैरियर-फ्री टोल प्लाजा बन जाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के लिए 'खरा सोना' बन गई ये कार, 30 दिन में 20000 ग्राहक मिलेक्या है मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम? यह एक हाई-टेक टोलिंग सिस्टम है, जिसमें वाहनों को टोल देने के लिए रुकने की जरूरत नहीं होगी। इसमें फास्टैग ...