नई दिल्ली, जनवरी 24 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल को राजस्थान हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत दी है। कोर्ट ने रेप के आरोपी गेंदबाज की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हालांकि, कोर्ट ने साफ कर दिया कि दयाल को जांच में पूरा सहयोग करना होगा। जस्टिस गणेश राम मीणा की सिंगल बेंच ने उन्हें 30 जनवरी तक थाने में पेश होने का आदेश दिया। उन्हें जयपुर के सांगानेर थाने में पेश होना है। 28 वर्षीय गेंदबाज पर जयपुर की एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया था। लड़की ने दो साल बाद केस दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि दयाल ने करियर बनाने का झांसा देकर रेप किया।दयाल के वकील ने आरोपों को किया खारिज राजस्थान हाईकोर्ट में यह सुनवाई दयाल की अग्रिम जमानत याचिका पर हुई, जिसे पहले यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम न्यायालय ने खारिज कर दिया था। याचि...