मधुबनी, जून 14 -- बासोपट्टी। वीरपुर पंचायत के यशो गांव स्थित सावित्री नाथ महादेव मंदिर परिसर में भारतीय स्टेट बैंक बासोपट्टी द्वारा लोन मेला शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसबीआई आरबीओ के चीफ मैनेजर केडिट कुंदन कुमार, डिप्टी मनेजर बासोपट्टी शाखा प्रबंधक वागीश कुमार झा, अंशु कुमार, फिल्ड ऑफिसर राजीव रंजन, तरुण कुमार, जीविका प्रबंधक प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बीरेंद्र यादव, मुखिया महासंघ अध्यक्ष मदन पासवान, सूर्य नारायण यादव, पैक्स अध्यक्ष नागे मंडल, राज कुमार यादव, क्आशीष उर्फ़ खेलन झा, अधिवक्ता पप्पू ठाकुर, जीतेन्द्र ठाकुर, राम प्रवेश।ठाकुर, बीरेंद्र ठाकुर, जीवछ मंडल सहित सैकड़ों कि संख्या में किसान, जीविका कि महिलाये व अन्य लोगों ने भाग लिया। चीफ मैनेजर ने किसानो को कृषि स्वर्ण लोन, किसान केडिट कार्ड योजना, विश्वकर्मा योजना, डेयरी,...