नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया की शुरुआत दूसरे दिन अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल 175 के स्कोर पर रन आउट हो गए। वह टेस्ट क्रिकेट में अपने तीसरे दोहरे शतक से चूक गए। जायसवाल एक रन चुराने के प्रयास में अपना विकेट खो बैठे। दूसरे छोर पर मौजूद कप्तान शुभमन गिल उनके रनआउट से काफी निराश दिखे। जायसवाल ने पहले दिन बल्ले से खूब धमाल मचाया था, उनसे आज दोहरे शतक की उम्मीद थी, मगर किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह अपना विकेट ऐसे गंवाएंगे। यह भी पढ़ें- टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय; जायसवाल की नजरें टॉप-5 पर यशस्वी जायसवाल के रनआउट की घटना भारतीय पारी के 92वें ओवर की है। जेडन सील्स...