उत्तरकाशी, अगस्त 28 -- धार्मिक आस्था और श्रद्धा का ही प्रतिफल है कि गुजरात से आये 10 श्रद्धालु मसूरी से पैदल चारधम यात्रा पर निकले हैं। इन श्रद्धालुओं ने अपनी चारधम की पैदल यात्रा की शुरुआत पर्यटक स्थल मसूरी से शुरू की और सबसे पहले यमुनोत्री धाम पहुंचे, जहां मां यमुना के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसके बाद उन्होंने अन्य धामों की यात्रा के लिए प्रस्थान किया। गुजरात से चारधाम की पैदल यात्रा करने आए श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री की पैदल यात्रा कर गुरुवार बड़कोट पहुंचे श्रद्धालुओं ने बातचीत में अपनी यमुनोत्री की पैदल यात्रा के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मसूरी से चारधाम की पैदल यात्रा शुरू करते हुए 4 दिनों में बड़कोट पहुंचे जिसके बाद यमुनोत्री की यात्रा की तथा स्यानाचट्टी में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की। गुजरात से ...