नोएडा, जनवरी 21 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना सिटी में गंगाजल की पाइपलाइन बिछाने की तैयारी तेज हो गई है। प्राधिकरण ने क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए एक्सपर्ट से राय भी ली जा रही है। सीईओ आरके सिंह ने बताया कि सर्विस मास्टर प्लान में गंगाजल की पाइपलाइन और उससे जुड़े पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को शामिल करने का काम जारी है। मास्टर प्लान के तहत पेयजल, सीवर, बिजली समेत सभी जरूरी सेवाओं के लिए पहले से जमीन चिह्नित की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो। प्राधिकरण का उद्देश्य है कि आबादी बढ़ने से पहले ही बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जाए। यमुना सिटी में औद्योगिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। अब तक 14 फैक्टरियों में उत्पादन शुरू हो चुका है। वहीं, गौर यमुना सिटी और सेक्टर-22डी ...