नोएडा, दिसम्बर 26 -- - नीनजस इलेक्ट्रिक को सेक्टर-8डी में 20 हजार वर्गमीटर भूमि के लिए एलओआई जारी ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना सिटी में ऑनबोर्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जर व सौर ऊर्जा से जुड़े उपकरण तैयार होंगे। इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने नीनजस इलेक्ट्रिक कंपनी को सेक्टर-8डी में 20 हजार वर्गमीटर भूमि देने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी किया है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ आरके सिंह ने बताया कि मेक इन इंडिया और देश के इलेक्ट्रिक वाहन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए कंपनी शहर में 169 करोड़ का निवेश करेगी। इस परियोजना के तहत शहर में ईवी चार्जर्स और सोलर पावर बैंक का निर्माण होगा, जिससे उच्च-क्षमता पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा मिलेगा। बताया गया कि सेक्टर-8डी नोएडा एयरपोर्ट के पास है। कंपनी दो व तीन पह...