नई दिल्ली, अगस्त 12 -- दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने यमुना नदी की सफाई और उसके पुनरुद्धार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को आयोजित अपनी 173वीं बैठक में राष्ट्रीय राजधानी भर में 917.33 करोड़ रुपये की लागत वाली सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में बढ़ोतरी और मौजूदा परियोजनाओं के अपग्रेडेशन के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। अधिकारियों के अनुसार, इन प्रस्तावों का मकसद इफ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेडेशन, नए प्लांट के निर्माण और मेंटिनेंस के साथ कुल सीवेज ट्रीटमेंट क्षमता को 51.5 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) तक बढ़ाना है। डीजेबी ने कहा कि यह पहल दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और एनजीटी की ओर से तय किए गए मानकों के अनुरूप है। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने कहा कि इस पहल का मकसद यमुना में जाने वाले वेस्ट को कम करना है। मंजू...