फरीदाबाद, जुलाई 15 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। यमुना नदी में चांदपुर के पास मंगलवार की सुबह एक छोटे का शव उतराता मिला। जिसे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और उसे शिनाख्त के लिए बी.के अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। चांदपुर चौकी इंचार्ज उमेश कुार ने बताया कि ग्रामीणों ने 4-5 साल के एक बच्चे का शव यमुना नदी में उतराने की सूचना दी। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया। बच्चे की उम्र 4-5 साल है और वह देखने में 2-3 दिन पुराना है। पुलिस ने आसपास के थाना-चौकियों में सूचना भेजी हैं, लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...