मथुरा, जनवरी 25 -- मथुरा। थाना महावन पुलिस ने बैराज के समीप से पानी में डूबे व्यक्ति का शव बरामद किया। इसकी शिनाख्त कन्नौज के व्यक्ति के रूप में होने के बाद शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक महावन चेतराम शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम बैराज पुल के समीप से पानी में शव दिखाई दिया था। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाकर शिनाख्त में जुट गयी, तभी इसकी शिनाख्त विनोद (45) निवासी गांव रोसेन, सौरिख, कन्नौज के रूप में हुई। मृतक बंगाली घाट क्षेत्र में अपनी बहन के यहां रह कर ई-रिक्शा आदि चलाता था। शादीशुदा था, उसके दो बेटे हैं। उसकी मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...