चित्रकूट, नवम्बर 8 -- कस्बे के समीप महिला घाट पर यमुना नदी में पुल बनने के बाद कौशांबी, प्रयागराज समेत अन्य जनपदों की दूरी तो कम हो गई और लोगों को सुविधाजनक भी हो गया, लेकिन अभी तक कस्बे से पुल तक जोड़ने वाले दोनो एप्रोच मार्ग न बनने से आवागमन मुश्किल है। दोनो मार्गों में बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगों की आवागमन दौरान हालत खराब हो रही है। महिला पुल को जोड़ने वाली यमुना रोड कई माह से जर्जर है। सड़क निर्माण को लेकर कई माह पहले ही भूमि पूजन किया जा चुका है। फिर भी सड़क अभी नहीं बनी है। खास बात यह है कि कस्बे से यमुना पुल को जोड़ने वाले दो मार्ग है। दोनो ही मार्ग बड़े-बड़े गड्ढे होने से खतरनाक साबित हो रहे है। लोगों को जान हथेली में रखकर इन मार्गों से आवागमन करना पड़ रहा है। छोटे वाहन वाले अक्सर गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। गड्ढों में जलभराव की स्थिति हमेशा...