नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा इन दिनों यूरोपीय देश फिनलैंड में हैं, जहां से उन्होंने बुधवार को अपना एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि वह सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के इंजीनियरों के साथ वहां पहुंचे हैं और यमुना नदी की सफाई के लिए उन्होंने फिनलैंड में एक मशीन पसंद की है, जो कि यमुना की तली में जमी सालों पुरानी गाद को भी अच्छे से साफ कर देगी। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर यह मशीन अच्छी निकलती है और हम और भी ऑर्डर करेंगे। अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'एक नई आधुनिक मशीन यमुना माँ और दिल्ली के बड़े नालों की सफ़ाई के लिए दिल्ली में दिसम्बर तक आ जाएगी। फ़िनलैंड देश ने पानी से संबंधित समस्याओं में काफ़ी तरक़्क़ी की है। भारत में निर्मित मशीनों के साथ-साथ विश्व की सारी आधुनिक टेक्नोल...