प्रमुख संवाददाता, जुलाई 7 -- प्रयागराज में यमुना नदी एक तिहाई आबादी की प्यास बुझाती है। सिविल लाइंस और पुराने शहर में जलापूर्ति के लिए प्रतिदिन यमुना से सुबह-शाम लगभग नौ करोड़ लीटर पानी जलकल के खुसरोबाग जलाशय लाया जाता है। यमुना का पानी खुसरोबाग तक लाने के लिए करेलाबाग में पंपिंग स्टेशन और इनटेक वेल बने हुए हैं। पानी के साथ खुसरोबाग आने वाली काली मिट्टी जलकल विभाग के लिए किसी काम की नहीं होती, लेकिन क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए यह अनमोल है। क्रिकेट का पिच और विकेट तैयार करने के लिए इसकी भारी डिमांड है। क्रिकेट ग्राउंड में पिच और विकेट तैयार करने के लिए कोच, खिलाड़ी और ग्राउंड के मालिक इस मिट्टी के लिए विभाग के पास अर्जी लगाते हैं। आवेदन के महीनों बाद यह काली मिट्टी मिल पाती है, क्योंकि यमुना से आने वाले पानी में इसकी उपलब्धता बहुत कम होती...