सहारनपुर, सितम्बर 1 -- नकुड़। क्षेत्र में यमुना नदी के तेज बहाव से उपजाऊ जमीन में लगातार कटाव हो रहा है। यह कटाव यूपी की सीमा से मात्र सौ मीटर ही दूर रह गया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहोल है। पहाडों व मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से यमुना नदी उफान पर है। यमुना नदी ने यूपी की ओर स्थित हरियाणा के किसानों की जमीनों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। यूपी के गांव टाबर के पास स्थित हरियाणा के गांव पोभारी के नजदीक यमुना नदी ने हरियाणा के किसानों की करीब दो सौ बीघा उपजाऊ जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है। गांव टाबर के ग्रामीणों ने बताया कि यमुना नदी लगातार कटाव करते हुए यूपी की सीमा की ओर बढ़ रही है और फासला करीब डेढ़ मीटर का ही रह गया है। अगर कटाव इसी तरह चलता रहा तो जल्द ही यूपी के किसानों की जमीन में भी कटाव शुरू जाएगा और फसलें बर्...