अलीगढ़, सितम्बर 2 -- जट्टारी, संवाददाता। मौसम का मिजाज बदलने से रविवार देर रात से बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। इसके चलते टप्पल क्षेत्र से होकर गुजर रही युमना का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसको लेकर यमुना किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है। हथिनी कुण्ड से बीती रात लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद टप्पल क्षेत्र में यमुना का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसके चलते सोमवार को खैर विधायक सुरेन्द्र दिलेर ने टप्पल क्षेत्र के गांव महाराजगढ़, किशनगढ़, शेरपुर, घरबरा, पखोदना आदि बाढ़ क्षेत्र गांव में दौरा किया। स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी खैर को फोन कर सभी गांव की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही लोगों को हर संभव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर रोबिन चौधरी, यश चौधरी, भगवान सिंह, चं...