मथुरा, दिसम्बर 16 -- यूपी के मथुरा में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 127 के निकट कोहरे के कारण 5 बसें और एक कार भिड़ गईं। घटना के बाद इन सभी वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत जबकी 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सीएम योगी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुआवजे की घोषणा की है। मथुरा में तड़के साढ़े चार बजे हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लेते हुए अधिकारियों को मौके पर जायजा लेने का निर्देश दिया। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की। इसके अलावा रोडवेज ने भी मुआवजे का ऐलान किया। रोडवेज बस के मृतकों को रोडवेज 5-5 लाख रुपये देगी।कुहासा के कारण हुआ हादसा जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बसें तड़के कानपुर से दिल्ली ...