नोएडा, सितम्बर 19 -- दनकौर, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे पर लगी करीब 16 एलईडी लाइटें और बिजली के तार गुरुवार रात चोरी हो गए। कंट्रोल रूम के अधिकारी ने शुक्रवार को इस मामले में दनकौर कोतवाली में केस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कंट्रोल रूम के अधिकारी बनवारी लाल ने पुलिस को शिकायत दी कि यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में नोएडा से आगरा जाने वाली लाइन पर करीब 17 किलोमीटर में लगी 16 हाई मास्क एलईडी लाइटें और 60 मीटर लंबा बिजली का तार गुरुवार की रात चोरी हो गया। शुक्रवार की सुबह कर्मचारियों के माध्यम से उन्हें इसकी जानकारी हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो एलईडी लाइटें और तार गायब मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...