विकासनगर, अगस्त 26 -- पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर सीधे तौर पर पछुवादून के जल विद्युत गृहों पर पड़ रहा है। मंगलवार को यमुना, टौंस में भारी मात्रा में गाद आने के कारण चार विद्युत परियोजनाओं छिबरो, खोदरी, ढ़करानी और ढालीपुर परियोजनाएं बंद हो गईं। सुबह बंद हुई इन परियोजनाओं में देर रात तक भी बिजली उत्पादन शुरू नहीं हो पाया। दरअसल, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। साथ ही स्यानचट्टी में बनी झील का मलवा भी यमुना में आ रहा है। जिसके कारण डाकपत्थर बैराज से मलवे को निकालने के लिए पानी छोड़ना पड़ रहा है। गाद के कारण 240 मेगावाट के छिबरो व 120 मेगावाट की खोदरी जल विद्युत गृह में सुबह दस बजे उत्पादन बंद हो गया। इसके बाद 33.75 मेगावाट की ढकरानी और 51 मेगवाट की ढालीपुर विद्युत परियोजना भी 12 बजे बंद हो गई। व्यासी और कुल्हाल में...