प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेल पटरियों पर हो रही दुर्घटनाओं और ट्रेनों पर पथराव जैसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड प्रयागराज की सुरक्षा टीम ने अनोखा तरीका अपनाया। मनौरी रेलवे स्टेशन के आसपास यमराज की वेशभूषा में एक कलाकार गदा लेकर पहुंचा और लोगों को जागरूक किया। यह अभियान डीआएफसी के महाप्रबंधक (सुरक्षा) आशीष मिश्रा के आदेश और दिशा-निर्देश में चलाया गया। इसमें निरीक्षक सुरक्षा पवन कुमार दुबे, निरीक्षक सुरक्षा सुजीत राय, आरपीएफ सूबेदारगंज के एएसआई संजय कुमार यादव समेत पूरी टीम मौजूद रही। यमराज बने कलाकार ने ग्रामीणों को समझाया कि पटरी पर पत्थर रखना या चलती ट्रेनों पर पथराव करना अपराध है और ऐसा करने पर जेल तक जाना पड़ सकता है। साथ ही लोगों से अपील की...