गुड़गांव, सितम्बर 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। खेड़की दौला टोल प्लाज़ा स्थित अहिर रेजीमेंट धरना स्थल पर रविवार को यदुवंशी समाज की महापंचायत हुई। इसमें निर्देशक रजनीश घई और निर्माता फरहान अख्तर की ओर से बनाई जा रही फिल्म 120 बहादुर का विरोध दर्ज किया गया। यदुवंशी समाज ने कहा कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांगला की ऐतिहासिक लड़ाई में शौर्य दिखाने वाले 13 कुमाऊं बटालियन को सरकार की ओर से वीर अहीर की उपाधि प्रदान की गई थी। इस फिल्म का शीर्षक 120 वीर अहीर होना चाहिए। 120 बहादुर का शीर्षक न केवल 114 वीर शहीदों का अपमान है, बल्कि युद्ध इतिहास की तुलना में भी यह अनुचित और अस्वीकार्य है। महापंचायत में भारी संख्या में यदुवंशी समाज के लोग उपस्थित लोगों ने निर्माताओं की अनदेखी पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उनका कहना है कि फिल्म का शीर्षक ...