लातेहार, अक्टूबर 3 -- बेतला प्रतिनिधि । यतो धर्म: ततो जय: का प्रतीक गत 22 सितंबर से चल रहा दस दिनी धार्मिक अनुष्ठान शारदीय नवरात्र सह दुर्गापूजा क्षेत्र में गुरुवार को शांति व सोल्लास संपन्न हो गया। मौके पर शक्ति के उपासकों ने गत 22 सितंबर से 01 अक्टूबर तक मॉं दुर्गे की भक्ति व श्रद्धा से पूजा की। साथ ही नियमित रूप से दुर्गासप्तशती व श्रीरामचरितमानस का पाठ किया। नतीजतन घट स्थापना से लेकर विजयादशमी तक पूरा क्षेत्र वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद,घंटावादन और देवी के स्त्रोतों से भक्ति के रंगों में रंगा रहा।इस दौरान सभी मातारानी की भक्ति में लीन रहे। वहीं मॉं दुर्गे की प्रतिमाओं तथा पंडालों के भव्य सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रद्धालुओं के आकर्षण केंद्र रहे। पूजा- पंडालों में मातारानी का दर्शन करने सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ती रही।लोगों ने ...