दुमका, दिसम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स दुमका संस्था द्वारा 26 जनवरी को यज्ञ मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार के आदेशानुसार शुक्रवार को श्रीराम कृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, दुमका में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के वरीय उपसभापति दिवाकर महतो की अध्यक्षता में दुमका जिला के विद्यालय प्रधान, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित विद्यालय प्रधान एवं स्काउट गाइड के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उपसभापति दिवाकर महतो ने कहा कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स दुमका संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला मुख्य आयुक्त हरिश्चंद्...