अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, संवाददाता। श्रुति सौरभ धर्मार्थ न्यास द्वारा संचालित गांव भैंया चामड़ स्थित गार्गी कन्या गुरुकुल में यज्ञ पुरोहित प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से शुरू हो गया। उद्घाटन रोहित कुमार बीबी दास कोल्ड स्टोर सहारा इगलास, गुरुकुल के संस्थापक स्वामी चेतन देव, स्वामी ओम स्वरुप ने पताका फहराकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गुरुकुल की संचालिका डॉ. मनु आर्या ने बताया कि बेटियों को यज्ञ व सोलह संस्कारों को सिखाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस आवासीय शिविर में अलग-अलग राज्यों से 60 बेटियां हिस्सा ले रही हैं। उन्हें कर्मकांड का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह शिविर एक जनवरी तक चलेगा। प्रशिक्षक स्वामी आनंद स्वरूप गुरुग्राम ने यज्ञ की प्रक्रिया व महत्व को बताते हुए आचमन की प्रक्रिया, ऋत्विग्वरण, संकल्प पाठ की वैज्...