सिद्धार्थ, दिसम्बर 15 -- उस्का बाजार। कस्बा के सुभाष नगर वार्ड में शिव मंदिर परिसर में रविवार को यज्ञशाला निर्माण के लिए भूमि-पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से हुआ। पंडित दिवाकर मिश्र, पुजेश पाण्डेय, अंकित शुक्ल, प्रिंस उपाध्याय ने यज्ञशाला के लिए विधि विधान से भूमि पूजन व हवन-पूजन किया। कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने मंगल गीत गाए। कस्बावासियों में यज्ञशाला निर्माण को लेकर उत्साह देखा गया। इस अवसर पर आचार्य संतोष शुक्ल, रवि जायसवाल, दिनेश मोदनवाल, हेमंत अग्रहरि, सत्य प्रकाश वर्मा, अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...