मऊ, जनवरी 20 -- मऊ, संवाददाता। नगर क्षेत्र के औरंगाबाद में गोपीनाथ मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के तहत सोमवार को दो मैच खेला गया। इसमें पहला मुकाबला फे्रडस यूनियन क्लब मऊ और आईजी क्लब मऊ के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में फे्रडस यूनियन क्लब मऊ ने आईजी क्लब मऊ को 5-0 के अंतर से हरा दिया। जबकि दूसरा मुकाबला यंग स्टार क्लब मऊ और मोहम्मदीय क्लब कोपागंज के बीच हुआ। इसमें यंग स्टार क्लब मऊ ने मोहम्मदीय क्लब कोपागंज को 4-1 के अंतर से पराजित कर दिया। गोपीनाथ मेमोरियल राज्य स्तरीय फूटबाल प्रतियोगिता के तहत दो मैच खेला गया। पहला मैच आईजी क्लब और फ्ऱेंड्स यूनियन क्लब मऊ के बीच खेला गया। इसमें मैच शुरु होते ही 5वें मिनट मे फ्ऱेंड्स यूनियन क्लब के खालिद ने पहला गोल किया, जबकि दूसरा और तीसरा गोल लगातार खालिद ने ही 11वें और 19वें मिनट में मार...