मोतिहारी, सितम्बर 14 -- मोतिहारी,निप्र। स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर चल रहे सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ने स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट एकेडमी को 41रन से हरा दिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि टॉस जितने के बाद पहले खेलने उतरी यंग एलेवन क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाज सोनू के 30रन व अमित के 22रन की पारी के बदौलत 144/10(16.5) का स्कोर खड़ा किया। अपन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज परमिंदर ने 3 विकेट व आनंद ने 2 विकेट लिया। जवाब में स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट एकेडमी की टीम सिर्फ 103/10(17.2) के स्कोर पर सिमट गई। टीम की ओर से बल्लेबाज अबरार ने 34 रन व परमिंदर ने 21 रन बनाए। यंग एलेवन के गेंदबाज सत्यम ने 3विकेट व अमित ने 2 विकेट लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए यंग एलेवन क्...