गाज़ियाबाद, जून 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मेरठ रोड स्थित एचएलएम कॉलेज में खेले जा रहे हरबंश लाल मिगलानी क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग एयरसेन गौर क्रिकेट एकेडमी ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत दर्ज। उसने गुरु क्रिकेट एकेडमी को हराया। दो दिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.4 ओवर में गुरु क्रिकेट एकेडमी साहिबाबाद 179 रन पर ढेर हो गई। अर्जुन वीर ने सबसे ज्यादा 69 रन, अक्षत ने 32 और देवास ने 26 रन का योगदान दिया। वंश माहेश्वरी और इशांत को दो-दो विकेट हासिल हुआ। इसके जवाब में खेलने उतरी यंग एयरसेन गौर क्रिकेट एकेडमी 55.2 ओवर में 232 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह एकेडमी ने 53 रन की बढ़त प्राप्त की। गुरु क्रिकेट एकेडमी की टीम दूसरी पारी में खेलते हुए 190 रन ही बन सकी। विरोधी टीम की तरफ से कृष ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच वि...