छपरा, जनवरी 20 -- सोने का चेन छीनने व दुकान से रुपये निकालने का लगाया आरोप आरोपी ने मामले को बताया गलत व अपने को कहा निर्दोष मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा नगर पंचायत वार्ड 14 के पार्षद सत्येंद्र कुमार उर्फ बबलू कुमार के साथ वार्ड 15 के रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा उन्हें दुकान से बाहर खींचकर मारपीट किये जाने की बात सामने आई है। इस दौरान पीड़ित ने हमलावरों पर गले से सोने का चेन छीन लेन व दुकान के कैश बॉक्स से करीब 27 हजार रुपया लूट लेने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में वार्ड पार्षद सत्येंद्र कुमार उर्फ बबलू के लिखित आवेदन पर मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिक की दर्ज की गई है जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि रविवार को दिन के करीब 3:30 बजे वार्ड 15 के रहने वाले मनोज सिंह उर्फ भारदुल, जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बटलु उनकी दुकान में आए और गाली गलौज करते हु...