छपरा, अगस्त 27 -- मंटू पर मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मढ़ौरा थाने में दर्ज है एक दर्जन से अधिक मामले # पिछले कई माह से पुलिस कर रही थी तलाश मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा के एक बड़े शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मढ़ौरा के इस बड़े शराब कारोबारी वाजित भोरहा निवासी दहारू नट के पुत्र मंटू नट को गिरफ्तार कर लिया है। इसके ऊपर केवल मढ़ौरा थाने में जुलाई 2022 से अप्रैल 2025 के बीच एक दर्जन से अधिक उत्पाद अधिनियम व मद्धनिषेध के तहत केस दर्ज हैं। मढ़ौरा पुलिस का कहना है कि मंटू नट काफी दिनों से वाजिद भोरहा ताल पुरैना चंवर में शराब निर्माण और बिक्री से जुड़ा हुआ था और इसका नेटवर्क काफी दूर तक फैला था । पुलिस के अनुसार उक्त मंटू की गिरफ्तारी से अवैध शराब कारोबार पर अ...