धनबाद, जनवरी 25 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद कोलयरी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने लोदना में एमडीओ कंपनी के कर्मियों द्वारा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मारपीट की घटना पर चिंता प्रकट की है। लोदना क्षेत्र के जीएम अनिल कुमार सिन्हा से मिलकर संघ ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मज़दूरों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता न करने की मांग की है। जीएम ने संघ प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं होगी। घायल सभी अधिकारियों एबं कर्मचारियों का समुचित इलाज कराया जा रहा है। संघ प्रतिनिधियों ने उसके बाद घटनास्थल का दौरा करते हुए, परियोजना पदाधिकारी एवं प्रबंधक से वार्ता कर मज़दूरों के साथ कार्यस्थल, संचालित मशीनों, कोयला डिपो, विश्राम स्थल का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल म...