अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री गिलहराज मंदिर से मथुरा रोड तक के रास्ते पर धार्मिक गीत संगीत की ऐसी छटा बिखरी की हर कोई भक्ति में रम गया। श्री सालासर बालाजी सेवा समिति द्वारा श्री सालासर बालाजी मंदिर के सातवें स्थापना दिवस के पहले दिन शनिवार को भव्य ध्वजा प्रथम दिन श्री गिलहराज जी मंदिर अचल ताल से भक्तों ने ध्वजा की पूजा अर्चना कर ध्वजा यात्रा निकाली। सुबह 11 बजे भक्तों ने ध्वजा की पूजा की। इसके बाद यात्रा शुरु हुई। बालाजी के भक्ता हाथों में ध्वजा लेकर जयकारे के साथ नाचते-गाते हुए आगे बढ़े। साथ-साथ मुकुल बंधु ने एक से बढ़ कर एक बालाजी के भजनों की सुदंर प्रस्तुति दी। इस दौरान संकट ने घेरा है, दाढ़ी-मूछ वाले ने कमाल कर दिया, जो भी दर पर आया माला माल कर दिया। म्हारौ बेड़ो पार लगा दीजो, सालासर हनुमान, बजरंग बली मेरी नाव...