मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को देखकर एक गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है। युवक मस्कट लेकर क्षेत्र के लोगों को खुली चुनौती दे रहा है। जिसमे युवक अपने को मुजफरनगर जनपद के गांव चांदसमद का निवासी बता रहा है। वीडियो वारयल की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का एक वीडियो पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक ने अपने कंधे पर एक मस्कट रखा हुआ है ओर बोल रहा है कि म्हारे सामने बोलने की किसी में भी हिम्मत नही है जो भी म्हारे सामने बोलेगा उसको गोली मार दी जायेगी। वीडियो में युवक गाली-गलौज तो कर ही रहा है साथ ही अपने को जिला मुजफरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के चांदसमंद का निवासी बता रहा है। बताया गया कि युवक ने दो दिन पूर्व ...