नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- गाने सुनने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। जियोसावन ने अपना एनुअल प्लान लॉन्च कर दिया है। दरअसल, JioSaavn ने बुधवार को अपने JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन के लिए एक नए लिमिटेड टाइम एनुअल प्लान की घोषणा की। यह प्लान श्रोताओं को रेगुलर मंथली चार्ज के बजाय, बेहद कम कीमत पर, इस म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एड-फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग, हाई-क्वालिटी प्लेबैक और ऑफलाइन डाउनलोड जैसी सुविधाओं प्रदान करता है। हालांकि, नया JioSaavn एनुअल प्रो प्लान केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने इसे 12 महीने से ज्यादा समय से सब्सक्राइब नहीं किया है।इतनी है जियोसावन एनुअल प्रो प्लान की कीमत एक प्रेस नोट में, JioSaavn ने बताया कि उसके एनुअल प्रो प्लान की कीमत एक साल के लिए 399 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह सीमित समय के लिए है, लेक...