कानपुर, जून 8 -- कानपुर। आज भारत विकास परिषद, रामकृष्ण शाखा एवं हार्टफुलनेस संस्था के संयुक्त प्रयास से जय भगवान गेस्ट हाउस में चल रहे चार दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर के अंतिम दिन रविवार की शुरुआत गायिका मनीषा सिंह राजावत के भजनों से हुई। मनीषा सिंह ने संगीत का रोगों की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। इसके बाद जियो बचपना के तहत वरिष्ठ नागरिकों ने बचपन से जुड़ी गतिविधियों को पेश किया। संयोजक अजय मेहरोत्रा ने कहा कि हम बचपन से जुड़े खेलों और गतिविधियों के माध्यम से प्रसन्न रहने का प्रयास करते हैं। बृजेश शर्मा, चन्द्रमोहन गुप्ता ने सीमा जैन व अन्य विजेताओं को खिलौने वाली लॉलीपॉप देकर पुरस्कृत किया। कई लोग इस कार्यक्रम की प्रस्तुति मे भावुक भी हो गए। योग शिविर संयोजन वीएन निगम ने किया। गिरिजेश कुमार मिश्रा,, डॉ. ...