नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- साल 1961 में सुनील दत्त और आशा पारेख की एक फिल्म आई थी 'छाया'। इस फिल्म की कहानी के साथ गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे। लेकिन एक ऐसा गाना भी था जिसकी धुन म्यूजिक कंपोजर सलिल चौधरी को 30 सालों से याद थी। इस फिल्म में उन्हें उस धुन को इस्तेमाल करने का मौका मिला और उन्होंने बना दिया उस दौर का सबसे शानदार गीत। हाल में सोशल मीडिया पर भी ये गीत वायरल हुआ था और कई हजारों रील्स बनाई गई थी। उस धुन को याद रखने की कहानी मजेदार है। दरअसल, फिल्म 'छाया' के म्यूजिक डायरेक्टर सलिल चौधरी उस समय सिर्फ 13 साल के थे और अपने पिता के साथ असम में अपने पिता के साथ रहा करते थे। उसी दौरान सलिल के पिता के एक दोस्त हुआ करते थे जिनका नाम था डॉक्टर मलोनी जो आयरिश थे। सलिल के पिता और डॉक्टर मालोनी ने साथ में कई साल बिताए। लेकिन जब उन्हें अपने देश आय...