मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- मैनपुरी। क्रिसमस डे प्रभु यीशु के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शहर के चर्च कंपाउंड में दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आयोजक विपिन मसीह के नेतृत्व में छोटे बच्चौं की दौड़, युवाओं की दौड़ कराई गई। प्रतियोगिताओं में बड़े उत्साह के साथ बच्चों ने प्रतिभाग किया। चर्च कंपाउंड परिसर में एक जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को क्रिसमस के दूसरे दिन विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिता के साथ ही म्यूजिकल चेयर दौड़, बम फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। बोरा दौड़ में आकाश ने प्रथम, अंश ने द्वितीय और अक्की ने तृतीय स्थान पाया। बोरा दौड़ बालिका वर्ग में खुशी ने प्रथम, आशी द्वितीय, रूही तृतीय स्थान पर रहीं, बम फोड़ बालिका वर्ग में एल्शिवा ने प्रथम, खुशी द्वितीय, ज्योति तृतीय, बालक वर्ग में शानू ने प्रथम सामर्थ...