नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- मणिपुर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कम से कम चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इन उग्रवादियों में खुद को चिन कुकी मिजो आर्मी (CKMA) का कमांडर इन चीफ बताने वाला पाओखोलेन गुइटे भी शामिल है। उसे चुराचांदपुर जिले के एस मुनुआम से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक गुइटे भारत-म्यांमार सीमा पर ड्रग्स और हथियारों की स्मग्लिंग और उगाही मामले में भी शामिल था। उसके पास से दो एक-47 राइफल, 181 कारतूस और अन्य गोलाबारूद बरामद किया गया है। इसके अलावा गुइटे के पास 1 लाख रुपये कैश और कार भी पाई गई है। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित लिबरेशन आर्मी के दो अन्य उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया है। वे इलाके में लोगों से उगाही का काम करते थे। इसके अलावा ईंट भट्टा वालों को भी ब्लैकमेल करते थे। पुलिस ने लिबरेशन आर्...